Splice, Sounds, LoopCloud इत्यादि जैसी सैंपल लाइब्रेरी सेवाओं के रॉयल्टी फ़्री सैंपल के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं है। आपके DAW में डिफ़ॉल्ट सैंपल लाइब्रेरीज़ के तौर पर शामिल किए गए रॉयल्टी फ़्री सैंपल्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
कृपया ध्यान दें: अगर आप रॉयल्टी-फ़्री सैंपल का प्रयोग करते हैं, तो आपका म्यूज़िक इसके लिए योग्य नहीं होगा सोशल मीडिया पैक एल्बम एक्स्ट्रा।
Sign Up