सोशल मीडिया पैक सालाना चार्ज किए जाने वाला एक DistroKid एल्बम एक्स्ट्रा है, जिसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर आपके म्यूज़िक का इस्तेमाल किए जाने पर आपको नोटीफ़िकेशन और पेमेंट, दोनों ही आ जाते हैं। हम YouTube, TikTok, Instagram और Facebook पर मैच होने वाले कंटेंट को मॉनेटाइज़ कर रहे हैं।
चलिए देखते हैं कि यह आखिर कैसे काम करता है:
- सबसे पहले, DistroKid अपलोड फ़ॉर्म में जाकर सोशल मीडिया पैक का चयन कर लें। वहाँ आपको प्राइसिंग जानकारी दिखाई दे जाएगी। यह कीमत प्रति रिलीज़ (एल्बम या सिंगल) होती है। आप चाहें तो DistroKid पर किसी रिलीज़ को अपलोड करने के बाद भी इस विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- इस फ़ीचर को चुनने के बाद आपके म्यूज़िक को DistroKid अपने प्लेटफ़ॉर्म डेटाबेस में डाल देगा। ऑडियो फ़िंगरप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके प्लेटफ़ॉर्म यह पता लगाते हैं कि आपका म्यूज़िक किसी कंटेंट में कब दिखाई देगा।
- किसी कंटेंट में आपके म्यूज़िक का पता चलते ही उस कंटेंट के लिए मॉनेटाइज़ेशन (विज्ञापन) एक्टिवेट हो जाएगी।
- विज्ञापन रेवेन्यू (माइनस 20%) कंटेंट अपलोड करने वाले व्यक्ति के बजाय आपकी जेब में जाएगा। अपनी इस कमाई को आप DistroKid के "Bank" टैब में जाकर देख सकते हैं।
- हर प्लेटफ़ॉर्म पर मॉनेटाइज़ेशन को लेकर अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया ये आर्टिकल पढ़कर देखें:
YouTube मॉनेटाइज़ेशन
TikTok मॉनेटाइज़ेशन
Meta मॉनेटाइज़ेशन
Sign Up