आपकी कमाई का हिसाब लगाने के लिए स्ट्रीमिंग सेवाएँ कई बातों को ध्यान में रखती हैं।
कुछ स्ट्रीमिंग सेवाएँ फ़्री ट्रायल या किसी अन्य प्रमोशन का इस्तेमाल करने वाले श्रोताओं को पेमेंट नहीं करतीं। अन्य सेवाएँ (जैसे कि Spotify) देश के आधार पर आय का बंटवारा करती हैं। यानी कि अगर स्ट्रीम कम Spotify सब्सक्राइबर या विज्ञापनों वाले किसी छोटे देश में हुई है, तो पेमेंट न बराबर हो सकती है। गौरतलब है कि हम सेवाओं की तरफ़ से कोई बयान नहीं दे सकते और हमें नहीं पता कि कौन सा स्टोर कितने पैसे देता है। यह बात तो उसी सेवा पर निर्भर करती है और यह सेवा दर सेवा भिन्न होती है।
आपकी स्ट्रीम्स/सेल्स से स्ट्रीमिंग सेवाओं से हमें आने वाली 100% कमाई से बैंकिंग शुल्क/लागू कर काटकर हम बाकी की सारी की सारी कमाई आपको दे देते हैं। उनकी मौजूदा दरों की जानकारी के लिए आप Google का सहारा ले सकते हैं और/या उनके FAQ को पढ़कर देख सकते हैं।
Sign Up