अगर आपको लगता है कि आपके सिंगल या एल्बम की अमेरिका में 5,00,000 कॉपियाँ (गोल्ड) या 10,00,000 कॉपियाँ (प्लैटिनम) बिक चुकी हैं, या फिर इतनी ही मात्रा में उन्हें स्ट्रीम* किया गया है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपके नंबर वेरीफ़ाई करके आपको सरटीफ़ाई करवाने के लिए हम RIAA के साथ काम करेंगे।
वहाँ जाकर आप इस बात का फ़ैसला कर सकते हैं कि किसे बैज मिलेगा और किसे नहीं।
आमतौर पर बैज आपके वकील, मैनेजर, डिस्ट्रीब्यूटर (यानी कि हम ;), लेबल, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, ज़ाहिर है कि आर्टिस्ट/आर्टिस्ट्स, और क्रिएटिव प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को दिया जाता है।
यह आपके ऊपर है!
हर बैज के लिए एक शुल्क अदा करना होता है। उसका भुगतान या तो आप खुद कर सकते हैं, या हर प्राप्तकर्ता को अपने बैज के पैसे देने के लिए कह सकते हैं, या फिर इन दोनों विकल्पों को मिक्स कर सकते हैं।
* स्ट्रीमिंग एक्वीवेलेंट्स के लिए सेल्स का हिसाब लगाने के लिए RIAA द्वारा पब्लिश किए गए सर्टिफ़िकेशन मानकों को देख लें।
Sign Up