अपनी रिलीज़ के स्ट्रीमिंग और डाउनलोड स्टैट्स देखने के लिए DistroKid में साइन-इन करके अपने Bank में जाएँ। वहाँ "अतिरिक्त विवरण देखें" वाले नीले बटन पर क्लिक कर दें। यहाँ आपको कई कॉलम दिखाई दे जाएँगे, लेकिन अपनी रिलीज़ की स्ट्रीम या डाउनलोड आँकड़ों की जानकारी के लिए "संख्या" वाले कॉलम को देखें।
आप कौन सी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके आधार पर संख्या वाला यह कॉलम स्ट्रीम्स या डाउनलोड/बिक्री को दर्शाएगा। निम्न सेवाएँ डाउनलोड्स को रिपोर्ट करती हैं (इन्हें छोड़कर बाकी सभी सेवाएँ स्ट्रीमिंग को रिपोर्ट करती हैं):
-
iTunes
-
Beatport
-
Amazon (Amazon वेबस्टोर पर की गई खरीदारी)
-
MediaNet
-
TIDAL डाउनलोड्स
स्ट्रीमिंग सेवाओं से आपकी कमाई की रिपोर्ट प्राप्त होते ही हम उसे मासिक रूप से आपको मुहैया करा देते हैं। स्टोर्स कुछ महीने पहले की कमाई की भी रिपोर्ट देते हैं। मुमकिन है कि जुलाई में बेचे या स्ट्रीम किए किसी गाने का ज़िक्र सितंबर की रिपोर्ट में जाकर हो।
"अतिरिक्त विवरण देखें" पेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बारीक से बारीक जानकारी को आप .tsv फ़ाइल फ़ॉर्मेट में कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Sign Up