DistroKid Spotlight रैप बैटल या बैंड्स के मुकाबले जैसी एक प्रतियोगिता है, जिसमें गानों की आमने-सामने की टक्कर में श्रोता अपने पसंदीदा गाने के लिए वोट कर सकते हैं। विजेताओं को एक खास DistroKid Spotify प्लेलिस्ट में जगह मिलती है, जहाँ कुछ गायकों के लगभग 2,00,000 फ़ॉलोअर्स तक होते हैं! भाग लेने के लिए सिर्फ़ DistroKid सदस्य ही नहीं, बल्कि कोई भी (बिना रजिस्ट्रेशन के) वोट कर सकता है।
इसमें भाग लेने का तरीका:
- सबसे पहले, अपना गाना सबमिट करने के लिए https://distrokid.com/spotlight/submit/ पर जाएँ।
- उस आर्टिस्ट का चयन करें, जिसे आप Playlist Spotlight में शामिल करना चाहते हैं (अपने अकाउंट में मौजूद हर आर्टिस्ट के लिए आप एक गाना सबमिट कर सकते हैं)
- उस ट्रैक का चयन करें, जिसे आप सबमिट करना चाहते हैं (Spotify पर फ़िलहाल लाइव गाने ही यहाँ दिखाई देंगे)
- प्रीव्यू क्लिप के शुरू होने के समय का चयन करें (आपके पसंदीदा 29 सेकंड)
- Spotify से कनेक्ट कर Spotlight प्लेलिस्टों को फ़ॉलो करने के लिए "SPOTIFY से कनेक्ट करें" बटन पर क्लिक करें।
अपने आँकड़े देखने, अपने फ़ैन्स के साथ ट्रैक शेयर करने, या फिर अपना ट्रैक डिलीट करने के लिए https://distrokid.com/spotlight/me/ पर जाकर वहाँ से अपने कलाकारों के लिए सबमिट किए हर ट्रैक को आप देख सकते हैं, फ़ैन्स के साथ शेयर किए जा सकने वाला एक लिंक प्राप्त कर सकते हैं, या फिर ट्रैक को हटा सकते हैं (बस ट्रैक के नीचे दिए ट्रैश आइकॉन के बगल में निकालें पर क्लिक करें)
जीतने के लिए मुझे क्या करना होगा?
गाना सबमिट हो जाने पर अपने ट्रैक के लिए अपने फ़ैन्स से वोट करने के लिए कहने के लिए आपको एक लिंक प्राप्त होगा। हर हफ़्ते सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले ट्रैक्स को एक DistroKid Spotify प्लेलिस्ट में जगह मिलेगी! आपको यह तो पता नहीं चलेगा कि आपको कितने वोट मिले हैं, लेकिन जीतने के लिए वोट्स की कोई तय मात्रा नहीं है, इसलिए आपको चाहिए कि अपने फ़ैन्स के साथ अपने लिंक को शेयर और प्रमोट कर ज़्यादा से ज़्यादा वोट प्राप्त करें!
आपके पास ऐसी ही कई प्लेलिस्टों में शामिल होने का मौका है। बाकी प्लेलिस्टों पर नज़र डालने के लिए क्लिक करें यहाँ।
नियम:
- कलाकार कभी भी किसी गाने को सबमिट या डिलीट कर सकते हैं
- एक समय पर किसी कलाकार का एक ही गाना प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है
- किसी गाने को प्लेलिस्ट में कितनी बार जोड़ा जा सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है
- वोटों की गिनती होने पर एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए डुप्लिकेट वोट हटा दिए जाएँगे
- प्लेलिस्ट हर सप्ताह अपडेट की जाती है और वोट शून्य पर रीसेट हो जाते हैं
- सबसे अधिक वोट पाने वाले गानों को DistroKid Spotify प्लेलिस्ट में जगह मिलेगी
DistroKid Spotlight नियमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: यहाँ। हम हर हफ़्ते प्लेलिस्ट अपडेट करते हैं, इसलिए आपका ट्रैक चुना गया है या नहीं, यह देखने के लिए बार-बार जाँच करते रहें! बेस्ट ऑफ़ लक!
Sign Up