जी हाँ!
अपनी ऑडियो लाइब्रेरी बनाने के लिए Snapchat ने DistroKid की मदद माँगी है। इस ऑडियो लाइब्रेरी को "Sounds on Snapchat" के नाम से भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि सबमिट की जाने वाली रिलीज़ के पब्लिशिंग राइट्स पर 100% मालिकाना हक होने पर ही कलाकार अपनी रचनाओं को Snapchat पर सबमिट कर सकते हैं।
Snapchat पर अपना काम सबमिट करते समय आपको यह स्वीकार करना होता है कि अपनी रचना के प्रकाशन अधिकार आप ही के पास हैं:
Snapchat में अपनी रिलीज़ का विकल्प चुनने के बाद अपलोड फ़ॉर्म के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप Snapchat की पब्लिशिंग राइट्स ग्रांट से संबंधित जानकारी को देख सकते हैं:
Sign Up