आपका टैक्स फ़ॉर्म तैयार होते ही आपको statements@tax1099.com से ईमेल आ जाएगा। उस ईमेल में आपके फ़ॉर्म 1099 या 1042 की ई-डिलीवरी के लिए आपकी सहमति माँगी जाएगी, और साथ ही आपको ये भी बताया जाएगा कि उस सहमति को देने के लिए आपको कौन-कौन से क़दम उठाने होंगे।
ईमेल में "अभी अपनी सहमति व्यक्त करें" पर क्लिक करके सहमति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप ज़रूरी Zenwork xForce अकाउंट बनाने के प्रोसेस को शुरू करने वाला अस्थाई पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। एक अस्थाई पासवर्ड आपको ईमेल कर दिया जाएगा, और उसका इस्तेमाल करके आप साइन-इन कर सकते हैं और एक स्थाई पासवर्ड बना सकते हैं।
ई-डिलीवरी की सहमति देने के स्टेप्स:
ई-डिलीवरी के लिए अपनी सहमति व्यक्त करने के स्टेप्स आपको ईमेल में ही मिल जाएँगे:
- Zenwork xForce के लिए साइन-अप करें।
- डैशबोर्ड पर जाकर "ई-डिलीवरी रिक्वेस्ट्स" बटन पर क्लिक कर दें।
- पेयर्स पेज पर जाकर आपकी सहमति की रिक्वेस्ट करने वाले पेयर के बगल में दिखाई देने वाले "अपनी सहमति व्यक्त करें" बटन पर क्लिक कर दें।
Sign Up