DistroKid की ही तरह, जब आप अपने म्यूजिक वीडियो को सर्विसेस पर डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए DistroVid का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी कमाई की 100% राशि अपने पास रखते हैं।
स्टोर्स द्वारा भेजी गई आपकी कमाई का कोई भी हिस्सा DistroVid अपने पास नहीं रखती। जब स्टोर हमें आपके वीडियो से हुई कमाई की रिपोर्ट भेजते हैं, तो हम उसकी 100% राशि सीधे आपके DistroKid बैंक को भेजते हैं। हम दिल से मानते हैं कि आपको अपनी कमाई का कोई हिस्सा, व्यूज/ स्ट्रीम्स/ सेल्स के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर को नहीं देना चाहिए। ये आपकी मेहनत की कमाई है!
इसके अलावा, ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेस और स्टोर्स से होने वाली कमाई की तरह ही, जैसे ही DistroVid वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेस से अर्निंग्स रिसीव करके प्रोसेस करता है, कमाई रिपोर्ट और पेमेंट्स आपके लिए उपलब्ध हो जाते हैं। सेवाएँ आमतौर पर ये रिपोर्ट हर महीने डिलीवर करती हैं, और वे लगभग 3-6 महीने पहले के व्यूज दिखाती हैं। तो, अगर किसी ने आपका वीडियो कल देखा था, तो उससे जुड़ी रॉयल्टी अब से लगभग 3 महीने तक आपके DistroKid बैंक में दिखाई नहीं देगी।
Sign Up