जी हाँ!
Vevo से होने वाली कमाई हर साल 2-4 बार रिपोर्ट की जाती है। उदाहरण के लिए, अगर हमने अगस्त की कमाई की रिपोर्ट अभी-अभी शेयर की है, तो हो सकता है कि Vevo मार्च की कमाई की जानकारी दिखा रहा हो। गौरतलब है कि सभी स्ट्रीमिंग सेवाएँ एक ही समय पर कमाई की रिपोर्ट सबमिट नहीं करती हैं, इसलिए उस वीडियो के लिए Vevo से होने वाली कमाई आने से पहले आपको अपने DistroVid अपलोड्स से हुई कमाई प्राप्त हो सकती है।
आपके वीडियो के व्यूज़ के लिए Vevo आपकी कमाई की रिपोर्ट जेनरेट करता है, जबकि अगर अपनी DistroKid रिलीज़ के लिए आपने सोशल मीडिया पैक को चुना था, तो आपके वीडियो में इस्तेमाल किए गए ऑडियो से YouTube ऐड रेवेन्यू जेनरेट कर देता है।
हर सर्विस की व्यूज़/स्ट्रीम्स को मॉनेटाइज़ करने की अपनी अलग-अलग शर्तें होती हैं। जहाँ तक Vevo का सवाल है, तो किसी वीडियो को कम से कम 50% देखे जाने पर ही उसे एक व्यू माना जाता है।
दूसरी सर्विसेस की ही तरह, हर स्ट्रीम/व्यू के बदले Vevo द्वारा की जाने वाली पेमेंट पर फ़ैसला हमारे बस से बाहर है। उनकी पेमेंट ऐड रेवेन्यू और इस बात पर निर्भर करती हैं कि दर्शक आपके वीडियो में आने वाले विज्ञापन के साथ इंटरैक्ट करते हैं या नहीं। हर स्ट्रीमिंग सर्विस अलग-अलग तरह से पेमेंट करती है, और पेमेंट करने का हर सर्विस का अपना हिसाब-किताब होता है। किसी आर्टिस्ट को कितनी पेमेंट मिलेगी, इस बारे में डिस्ट्रीब्यूटर्स को सर्विसेस से एक-एक व्यू की जानकारी नहीं मिलती; हमारे हाथ में न तो पेआउट रेट होते हैं और न ही कमाई की रिपोर्टिंग की अवधि। हाँ, वह जानकारी हमें मिलते ही हम हमेशा उसे आप तक पहुँचा ज़रूर देते हैं!
ध्यान दें! YouTube व्यूज़, लाइक, कमेंट, या अन्य मेट्रिक्स में बढ़ोतरी लाने के लिए किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की अनुमति नहीं देता है, फिर चाहे वह ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल करना हो या फिर दर्शकों को गुमराह करना। लाइक, कमेंट, व्यूज़, या सब्सक्राइबर खरीदना YouTube की नीति के खिलाफ़ है और इस नियम का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाया भी जा सकता है।
Sign Up